Dhanbad News : डी-नोबिली स्कूल कोड़ाडीह में एल्युमनी एसो. का रक्तदान शिविर

Dhanbad News : डी-नोबिली स्कूल कोड़ाडीह में एल्युमनी एसो. का रक्तदान शिविर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 31, 2025 5:14 PM

Dhanbad News : डी-नोबिली स्कूल सिजुआ कोड़ाडीह में गुरुवार को एल्युमनी एसोसिएशन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 50 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाइयां दी गयी. वहीं 15 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में कतरास स्थित राय क्लिनिक के संचालक डॉ सोमदत्त, डॉ अरका पर्वो राय, डॉ चयनिका राय आदि शामिल थे. शिविर को सफल बनाने में एल्युमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएस फ्रांसिस, उपाध्यक्ष मनोज खेमका, सचिव सीए रोहित चौधरी, सहसचिव विवेक सहाय, शुभोदीप नंदी, मीठू सिन्हा, कुमारी कीर्ति, श्रीमती पंपा राॅय की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है