Dhanbad News : छठ में परिवार के सभी सदस्य गये हैं घर, आंगन पर पड़ा मिला युवक का शव

Dhanbad News : छठ में परिवार के सभी सदस्य गये हैं घर, आंगन पर पड़ा मिला युवक का शव

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 8, 2025 7:49 PM

Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र की ऐना कोलियरी भुइयां धौड़ा निवासी जगदीश भुइयां उर्फ चारो भुइयां (46) का शव शनिवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में उसके आंगन पर पड़ा मिला. शव से दुर्गंध आ रही थी. उसके परिवार के सदस्य छठ पूजा में अपने पैतृक गांव लखीसराय बिहार गये हुए हैं. जब स्थानीय लोगों को घर से दुर्गंध मिली, तो एक बच्चे ने छत पर जाकर देखा कि जगदीश आंगन में औंधे मुंह गिरा हुआ था. उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस और उसकी पत्नी को दूरभाष पर दी. पुलिस उसके घर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी. घटनास्थल का मुआयना किया. मृतक की दो पुत्री है. एक पुत्री अनीता की शादी करमाटांड़ धनबाद में हुई है. पिता की मौत की सूचना पाकर करमाटांड़ बस्ती से उसकी पुत्री अनीता देवी पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि मेरी मां व छोटी बहन छठ पूजा में गांव गये हैं. पिता अकेले घर में रहते थे, उसकी मौत किस तरह हुई, यह पता नहीं है. वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. झरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. पत्नी कारी देवी भी पहुंच जायेगी. सूचना पाकर भाजपा नेता बाप्पी बाउरी ने पहुंचकर परिवार को ढांढ़स बंधाया. हरसंभव सहायता देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है