Dhanbad News: आपसी समन्वय से काम करें सभी विभाग : उपायुक्त

आइआइटी आइएसएम में एक अगस्त को आयोजित होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने उच्चस्तरीय निरीक्षण किया.

By ASHOK KUMAR | July 31, 2025 2:22 AM

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम में एक अगस्त को आयोजित होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने उच्चस्तरीय निरीक्षण किया. समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. उनके साथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य गणमान्य अतिथियों के भी शामिल होने की संभावना है. उपायुक्त ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें. इस दौरान अधिकारियों ने मुख्य समारोह स्थल (लोअर ग्राउंड) पर तैयार किये जा रहे एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, डी एरिया, ग्रीन रूम, स्टेज, सेफ हाउस, मीडिया गैलरी, राष्ट्रपति के लिए प्रवेश व निकास द्वार तथा पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण किया.

एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स की भी समीक्षा

वहीं राष्ट्रपति सुइट, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के लिए बनाये गये आवासन, ग्रीन रूम, समारोह स्थल तक जाने के निर्धारित मार्ग और एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स की भी समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, आइआइटी आइएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय-2 धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है