Dhanbad News : एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना : महिलाओं ने हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत की

Dhanbad News : एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना : महिलाओं ने हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत की

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 10, 2025 6:49 PM

Dhanbad News : कतरास क्षेत्र की एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना के केशलपुर बुट्टू बाबू बंगला के समीप संचालित आउटसोर्सिंग पैच में ब्लास्टिंग को लेकर कुम्हार बस्ती की दर्जनों महिलाएं रामकनाली ओपी पहुंचीं. महिलाओं ने ओपी प्रभारी से कहा कि 30 जुलाई को केशलपुर कुम्हार बस्ती के ग्रामीणों को पुनर्वासित करने को लेकर रामकनाली ओपी परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी, जिसमें प्रबंधन द्वारा कुम्हार बस्ती के ग्रामीणों को शीघ्र शिफ्टिंग कराने का आश्वासन दिया गया था. अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है. जिस पर ओपी प्रभारी ने महिलाओं को उनकी समस्या को प्रबंधन के सामने रखने का आश्वासन दिया. मौके पर मोनो देवी, चंदना देवी, बिंदु देवी, कोमल कुमारी, सोनी देवी, संजू देवी, चंदा देवी, ममता कुमारी, सरस्वती देवी, सीता देवी, काजल देवी आदि शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है