Dhanbad News: बीबीएमकेयू में पीएचडी नामांकन विवाद: आजसू छात्र संघ ने किया आंदोलन का ऐलान

Dhanbad News: बीबीएमकेयू में पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को लेकर आजसू छात्र संघ और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच विवाद गहरा गया है.

By MAYANK TIWARI | October 12, 2025 1:39 AM

बीबीएमकेयू में पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को लेकर आजसू छात्र संघ और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच विवाद गहरा गया है. आजसू छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति समेत अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन वार्ता विफल रही. इसके बाद छात्र संघ ने 15 अक्तूबर को आंदोलन करने का ऐलान किया. छात्र संघ का आरोप है कि झारखंड पात्रता परीक्षा (जेइटी) के परिणाम घोषित हुए बिना नामांकन प्रक्रिया शुरू करना स्थानीय छात्रों के अधिकारों का हनन है. उन्होंने आवेदन शुल्क को भी चुनौती दी है और ओबीसी के लिए एक हजार रुपये तथा ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये शुल्क घटाने की मांग की है. संगठन के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि प्रशासन निजी स्वार्थ के लिए नीति बनाता है और समान अवसर का हनन कर रहा है. उन्होंने कहा कि स्थानीय छात्रों को वंचित कर किसी चहेते का नामांकन सुनिश्चित किया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में छात्र नेता विक्की कुमार, विवेक महतो, रौनक राज, बंटी हरी, सुमित सरदार, आकाश महतो, सुदामा महतो और कीर्तिचंद गोप उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है