Dhanbad News : पुनर्वास के लिए आजसू पार्टी ने किया प्रदर्शन
Dhanbad News : पुनर्वास के लिए आजसू पार्टी ने किया प्रदर्शन
Dhanbad News : गुरुवार को बीसीसीएल कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन से केशलपुर कुम्हार पट्टी के लोगों को पुनर्वास की की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने रामकनाली कोलियरी कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. करीब आधे घंटे के बाद सहायक खान प्रबंधक नागदेव यादव के साथ केशलपुर कुम्हार बस्ती के ग्रामीणों की वार्ता हुई. जहां ग्रामीणों ने रामकनाली की विभिन्न जगहों पर चिन्हित जमीन को लेकर चर्चा की. पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने बताया कि केशलपुर कुम्हार पट्टी के लोगों के साथ विस्थापितों के लिए चिन्हित जमीन को देखा गया. घर के साथ नाली, पानी, बिजली आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन मिला है. कहा कि केशलपुर मुंडा धौड़ा की घटना अवैध खनन के कारण हुई है. इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. यहां के लोगो को हर सुविधा मिलनी चाहिए. मौके पर सोनू कुंभकार, शिवा विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, उपेंद्र विश्वकर्मा, हेमंत महतो, रामू कुमार, चंदन कुमार, अर्जुन भुइयां, अनिल ठाकुर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
