Dhanbad News :पांच लाख मुआवजा पर बनी सहमति, फैक्ट्री गेट से उठा शव
Dhanbad News :पांच लाख मुआवजा पर बनी सहमति, फैक्ट्री गेट से उठा शव
Dhanbad News : मेसर्स कैप्टन क्रिव फूड एंड वेवरेज प्रा लिमिटेड महेशपुर राजगंज में मजदूर मानिक मंडल की सोमवार की रात हुई मौत के बाद मुआवजा की मांग को लेकर मंगलवार को फैक्ट्री परिसर में खूब हंगामा हुआ. घटना के 19 घंटे बाद मृतक के परिजनों, पंचायत प्रतिनिधि और राजनीतिक दल के लोगों एवं प्रबंधन के बीच वार्ता के बाद पांच लाख रुपए मुआवजा पर समझौता हुआ. प्रबंधन ने मृतक की विधवा मुक्ता देवी व पुत्र जितेन को एक-एक लाख के दो व डेढ़-डेढ़ लाख के दो चेक दिये, जो छह माह के अंदर भुगतान होगा. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक बरवाअड्डा के मुर्राडीह निवासी था. वार्ता में जयनगर मुखिया साधु हाजरा, महेशपुर मुखिया मनोज महतो, भाजपा नेता धरनीधर मंडल, जेएलकेएम नेता कुश महतो, दीपक रवानी, विनय शर्मा, गौतम महतो, नंदू मोदक, परिजनों में आनंद मंडल, सुधीर मंडल, उज्ज्वल मंडल, यदुनाथ मंडल, अयुब अंसारी, शमीम अंसारी, कौशर अंसारी, कंचन महतो व कंपनी प्रतिनिधि दिलीप कुमार मिश्र व सुभाष चंद्र महतो शामिल थे. सुरक्षा को लेकर राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी सदल बल सक्रिय थी.
पत्नी मुक्ता के करुण क्रंदन से माहौल हुआ गमगीन
फैक्ट्री परिसर में मानिक की पत्नी मुक्ता के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया. कभी वह पति के शव से लिपटकर उससे उठने के लिए बार-बार चीत्कार रही था तो कभी अपनों को देखकर उसके पास जाकर दहाड़ मार कर बेसुध हो जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
