Dhanbad News : इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद चिरकुंडा की किशोरी लखनऊ के युवक के साथ भागी

Dhanbad News : इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद चिरकुंडा की किशोरी लखनऊ के युवक के साथ भागी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 10, 2025 5:31 PM

Dhanbad News :इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, प्रेम हुआ और फिर लड़की अपने घर से भाग गयी. 16 वर्षीया उक्त नाबालिग लड़की के पिता ने बेटी के प्रेमी लखनऊ (उत्तरप्रदेश) निवासी अर्पित शर्मा के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला चिरकुंडा थाना क्षेत्र का है और चिरकुंडा थाना में बीएनएस की धारा 96 एवं 8/12 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घर छोड़कर भागने वाली लड़की इस क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा है.

अपनी मां का फोन यूज करती थी लड़की

नाबालिग लड़की अपनी मां के मोबाइल का उपयोग करती थी और इसी क्रम में इंस्टाग्राम के उपयोग के दौरान उसकी दोस्ती लखनऊ के रहने वाले अर्पित शर्मा से हुई और दोनों काफी दिनों से एक दूसरे से बात करते रहे. दोनों के बीच हुई बातचीत प्रेम में तब्दील हो गयी और सात जून की रात्रि नाबालिग घर से लापता हो गई. दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग के पिता ने उल्लेख किया है कि आलमबाग थाना लखनऊ से अर्पित शर्मा की मां मोनी शर्मा ने फोन किया कि उसका लड़का अर्पित शर्मा दो दिन से लापता है और उसका अंतिम लोकेशन चिरकुंडा धनबाद है. इससे स्पष्ट होता है कि अर्पित शर्मा ने ही बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से नाबालिग को भगा कर ले गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की तकनीकी जांच की जा रही है और जल्द नाबालिग को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है