Dhanbad News: 10 साल बाद रेंट वसूलने बाजार समिति की टीम पहुंची कुमारधुबी

Dhanbad News: दुकानदारों ने कहा- 10 साल का शुल्क एक साथ देना संभव नहीं

By OM PRAKASH RAWANI | March 26, 2025 2:06 AM

Dhanbad News: वर्ष 2015 से बकाया शुल्क की वसूली करने मंगलवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के पदाधिकारी कुमारधुबी बाजार पहुंचे. समिति के पदाधिकारियों ने दुकानदारों से रेंट वसूली ली. करीब 10 साल बाद शुल्क वसूली करने पहुंचे पदाधिकारी से दुकानदारों ने शिकायत की कि इतने दिनों के बाद एक साथ शुल्क देना संभव नहीं है. छोटी छोटी किस्तों में शुल्क लिया जाय. बाजार समिति पर्यवेक्षक सुनील कुमार एवं प्रधान लिपिक जग बालक प्रसाद ने सहूलियत के हिसाब से शुल्क देने को कहा. दुकानदारों ने कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा शुल्क तो लिया जा रहा है, लेकिन बाजार में न सफाई हो रही है और न ही हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था है.

एक माह के अंदर बकाया शुल्क जमा नहीं करने पर रद्द होगा दुकानों का आवंटन

समिति के पर्यवेक्षक ने बताया कि बाजार समिति द्वारा कुमारधुबी में 20 दुकान का निर्माण कराया गया है. इसमें दो दुकान एससी एवं एसटी कोटा की है. जिसमें अवैध कब्जा है. 18 दुकान जिन्हें आवंटित की गयी है, उन दुकानदारों में से एक को छोड़ किसी ने बाजार समिति को शुल्क नहीं जमा किया. बताया कि 45000 से 65000 रुपये तक भाड़ा बकाया है. उन्हें नोटिस भी दिया गया है. एक माह के अंदर बकाया जमा नहीं करने पर दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकान का आवंटन रद्द किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है