Dhanbad News : सिंदरी में बाइक के धक्के से एसीसी के ठेका मजदूर की मौत, चालक गिरफ्तार

Dhanbad News : सिंदरी में बाइक के धक्के से एसीसी के ठेका मजदूर की मौत, चालक गिरफ्तार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 1, 2025 12:51 AM

Dhanbad News : सिंदरी डोमगढ़ स्थित हर्ल के मटेरियल गेट के निकट गुरुवार की रात झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग से पैदल घर जा रहे 32 वर्षीय मनोज साहनी को एक बाइक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बाइक संख्या जेएच 10 बीजेड 8978 के चालक लालू महतो, छोटापिछरी बरवाअड्डा निवासी ने मनोज को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे मनोज घायल हो गया. युवक को परिजन सीएचसी चासनाला ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक डोमगढ़ टीना शेड आवास में रहता था. वह एसीसी सीमेंट कारखाना का ठेका मजदूर था. सूचना पर सिंदरी पुलिस पहुंची और बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक ने पुलिस को बताया कि वह बलियापुर के एक दोस्त से मिलने आया था और घर लौट रहा था, उसी क्रम में हादसा हो गया. पुलिस के अनुसार चालक नशे में था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है