Dhanbad News: नहाने के क्रम में मैथन डैम में डूबा निरसा का युवक

Dhanbad News: नहाने के क्रम में मैथन डैम में डूबा निरसा का युवक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 10, 2025 10:34 PM

Dhanbad News: मैथन डैम के स्पोर्ट्स हॉस्टल के मैथन निरसा गोविंदपुर जलापूर्ति की जाने वाली इंटेकवेल के समीप नहाने के क्रम में निरसा के खुदिया तीन नंबर निवासी नरहरी राम (27) डूब गया. स्थानीय गोताखोर उसकी खोजबीन कर रहे हैं. बताया जाता है कि लगभग शाम चार बजे पांच दोस्तों के साथ घूमने गया था. इस दौरान सभी इंटेकवेल के समीप डैम में नहाने लगे. इस दौरान नरहरी राम डूब गया. दोस्तों के हो-हल्ला करने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मैथन पुलिस को सूचना दी. ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों से खोजबीन करायी. डूबे गये युवक का कोई पता नहीं चला. अंधेरा होने के कारण खोजबीन बंद कर दी गयी. पुन: सोमवार सुबह से खोजबीन की जायेगी. एगयारकुंड सीओ कृष्णा मरांडी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. नरहरी के पिता इसीएलकर्मी थे, जिनका देहांत हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है