Dhanbad News: बांसजोड़ा के युवक ने मधुबन की युवती से की शादी

Dhanbad News: थाना पहुंचा मामला, पुलिस ने दोनों पक्षों में कराया समझौता

By OM PRAKASH RAWANI | June 23, 2025 1:55 AM

Dhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा बाजार के एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में मधुबन की युवती के साथ रविवार को शादी कर ली. दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती अपनी नानी के घर निचितपुर गड़ेरिया रहती थी. युवती अपनी नानी के घर आया करती थी. इसी दौरान युवक से उसका प्रेम हो गया. दोनों शनिवार को घर से भाग गये और धनबाद के शक्ति मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद युवती अपने पति के घर चली गयी. इधर, युवती के परिजन मधुबन थाना पहुंचे और बांसजोड़ा के युवक के खिलाफ युवती को भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. मधुबन पुलिस रविवार को युवती के परिजनों को साथ लोयाबाद थाना पहुंची. लोयाबाद पुलिस के बुलावे पर युवक अपनी दुल्हन और परिजन के साथ थाने पहुंचा. पुलिस ने दोनों से पूछा, तो दोनों ने कहा कि वे एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं और साथ में ही रहेंगे. युवक के परिजनों ने इस शादी को मंजूरी दे दी और अपने साथ रखने के लिए तैयार हो गये. वहीं युवती के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे. मधुबन पुलिस ने युवती को बालिग पाते हुए लोयाबाद थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौतानामा बना कर युवती को उसके ससुराल वालों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है