Dhanbad News : टुंडी : घोंघा चुनने गये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

Dhanbad News : टुंडी : घोंघा चुनने गये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 30, 2025 7:50 PM

Dhanbad News : पश्चिमी टुंडी के महुआढाप में घोंघा चुनने खेत गये 24 वर्षीय युवक सनातन चौड़े की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम तीन बजे के आसपास की है. बताया जाता है कि वह चैनपुर के पास घोंघा चुनने गया था. इसी बीच मोंथा तूफान की बारिश में वह भीग गया. उसके बाद शाम को लोगों ने खेत में उसका शव पाया. सूचना जब परिजनों को मिली, तो शव को घर लाया गया. उसकी मौत कैसे हुई, यह समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. कोई मिर्गी से तो, कोई वज्रपात से मौत होने को कारण बता रहा है. कोई किसी जलीय जीव के काटने की बात भी कह रहा है. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. सनातन खेती और मजदूरी कर अपना घर चलाता था. उसके दो बच्चे हैं. बेटी पिंकी 3 वर्ष और छोटा बेटा एक वर्ष का है. घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है. इस संबंध में मनियाडीह थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की पुलिस को कोई सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है