Dhanbad News: बाइक समेत नाला में गिरा युवक, मौत

Dhanbad News: अग्निवीर में बहाली के लिए तैयारी कर रहा था सागर महतो.

By OM PRAKASH RAWANI | March 17, 2025 1:44 AM

Dhanbad News: अग्निवीर में बहाली के लिए तैयारी कर रहा था सागर महतो. सागर महतो की फाइल फोटोDhanbad News: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा पुटकी चौक के समीप शुक्रवार की रात बाइक समेत नाला में गिरने से केंदुआडीह बड़ा तालाब के समीप रहने वाले गोपाल महतो के इकलौते पुत्र सागर महतो (18) की मौत हो गयी. सागर 12वीं का छात्र था. घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सागर महतो डिगवाडीह न्यू एंजल होम स्कूल में 12वीं का छात्र था. वह अग्निवीर में भर्ती के लिए टाटा ग्राउंड में तैयारी कर रहा था. वह खिलाड़ी भी था.

बहन के घर होली खेल कर लौट रहा था सागर

सागर महतो जोड़ापोखर बस्ती में अपनी बहन-बहनोई के घर से होली मना कर रात करीब आठ बजे अपनी नयी बाइक से अपने घर केंदुआडीह बस्ती लौट रहा था. इसी दौरान जामाडोबा पुटकी चौक के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाला में गिर गया. इससे सागर बुरी तरह जख्मी हो गया. सूचना पाकर उसकी बहन व बहनोई सहित कई लोग पहुंचे. घायल सागर को तत्काल एसएनएमएमसीएच ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सागर महतो तीन बहनों में इकलौता भाई था. उसकी मौत के बाद घर में मातम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है