Dhanbad News: बसेरिया तालाब में डूबने से युवक की मौत
केंदुआडीह थाना क्षेत्र के इबी सेक्शन निवासी शंभू निषाद (30) की मौत बुधवार को बसेरिया एक नंबर तालाब में डूबने से हो गयी. वह परिवार को एक मात्र कमाऊ सदस्य था.
केंदुआडीह थाना क्षेत्र के इबी सेक्शन निवासी शंभू निषाद (30) की मौत बुधवार को बसेरिया एक नंबर तालाब में डूबने से हो गयी. वह कैटरिंग में दिहाड़ी मजदूरी करता था. वह परिवार को एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी तीन बेटियां हैं. इस घटना के बाद उसकी पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. केंदुआडीह थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नहाने के लिए तालाब में गया था युवक
बताया जाता है कि बुधवार को अपराह्न दोपहर करीब ढाई बजे शंभू निषाद बसेरिया एक नंबर तालाब में नहाने गया था. इस दौरान वह तालाब में कूद गया. काफी समय तक उसके पानी से बाहर नहीं निकलने पर वहां मछली पकड़ रहे युवकों को आशंका हुई. इसके बाद स्थानीय शंभू रवानी, शंभू भुईयां, लखन भुईयां, कृष्णा भुईयां व विशाल भुईयां ने तालाब में झग्गड़ डालकर शंभू निषाद को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर केंदुआडीह थाना के एएसआइ संजय शर्मा ने एंबुलेंस बुलवाकर उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
