Dhanbad News : कोल मंत्रालय की सात सदस्यीय टीम ने ली साइलो टावर गिरने की जानकारी

Dhanbad News : कोल मंत्रालय की सात सदस्यीय टीम ने ली साइलो टावर गिरने की जानकारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 22, 2025 7:09 PM

Dhanbad News : कोयला मंत्रालय के ओएसडी आलोक सिंह के साथ सात सदस्यीय टीम सोमवार को शाम पांच बजे ब्लॉक दो क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान न्यू मधुबन कोल वाशरी के 150 फीट ऊंचे कंक्रीट के साइलो प्लांट का एक नंबर टावर गिरने की घटना की जांच पड़ताल की. साइलो का स्ट्रक्चर का मुआयना किया. तत्काल वैकल्पिक तौर पर चालू किये गये पावर कोल एवं वाश्ड कोल का जायजा लिया. कहा कि साइलो टावर के ध्वस्त होने की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी उच्च तकनीकी एजेंसी से जांच करायी जायेगी.

माइंस का किया निरीक्षण

ओएसडी के साथ कोयला मंत्रालय की टीम एबीओसीपी के विभागीय फेस, आउटसोर्सिंग अंबे माइनिंग फेस, खेमका कैरियर पैच एवं हाइवाल माइनिंग फेस का निरीक्षण किया. माइंस परिचालन नक्शे का रिव्यू किया. क्षेत्रीय जीएम कुमार रंजीव से समस्याओं की जानकारी ली. मौजूदा स्थिति में केशरगढ़ एवं सिदपोकी बस्ती को खाली करना बेहद जरूरी है. मौके पर मुख्यालय जीएम मिथलेश कुमार सिंह, राजेश कुमार चौपड़ा, जीएम सिविल संजय अग्रवाल, जीएम कुमार रंजीव, एजीएम आरके सिन्हा, पीओ राजेश कुमार, उत्खनन प्रबंधन आरके सिन्हा, विद्युत एवं यांत्रिक प्रबंधन आलोक कुमार, सेफ्टी अधिकारी एसएसपी सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधन योजना गिरधारी लाल, देवेन्द्र तडियाल, रवींद्र रजक, राजीव रंजन सिंह, हाइवाल माइनिंग के प्रबंधन अभिनव कुमार, अंबे माइनिंग के पीओ शंभु पासवान, खेमका कैरियर के प्रबंधन संजय ठाकुर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है