Dhanbad News: नशा मुक्ति को लेकर फुलवार में निकली रैली

Dhanbad News: मादक पदार्थों के खिलाफ लोगों को किया गया जागरूक

By OM PRAKASH RAWANI | June 25, 2025 1:15 AM

Dhanbad News: निषिध मादक पदार्थों को रोकने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलवार से कक्षा 9 से 10 के विद्यार्थियों ने अपने-अपने गांवों में बनाये गये पोस्टर के साथ रैली निकाली, जिसमें नशा से दूर रहने की अपील की. सफल आयोजन में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार महतो, एसएमसी अध्यक्ष वासुदेव रजक आदि थे.

रवि महतो बीएड कॉलेज में महुदा बाजार में मानव शृंखला

रवि महतो स्मारक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज महुदा की ओर से मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. जब नशे का नाश होगा तभी देश का विकास होगा, जो करेगा नशा उसकी होगी दुर्दशा, जन-जन ने ठाना है, नशे को मिटाना है, आदि नारों के साथ मंगलवार को बीएड सत्र 24- 26 के छात्र-छात्राओं ने मादक पदार्थ के विरुद्ध महुदा बाजार में एक मानव शृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया. मौके पर प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव, प्राध्यापक डॉ नवीन मंडल, डॉ सजल बनर्जी, डॉ. मंजू कुमारी, प्रो विजय कुमार महतो, प्रो रविकांत पांडेय, प्रो सविता कुमारी, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो अजय शंकर महतो, प्रो त्रिलोकी नाथ बिंद, राजा गुप्ता, किशोर कुमार महतो, मोहन लाल महतो का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है