Dhanbad News : बांसजोड़ा में डेंजर जोन में रह रहे व्यक्ति को दूसरे आवास में कराया गया शिफ्ट

Dhanbad News : बांसजोड़ा में डेंजर जोन में रह रहे व्यक्ति को दूसरे आवास में कराया गया शिफ्ट

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 13, 2025 5:41 PM

Dhanbad News : बांसजोड़ा 12 नंबर श्रमिक कॉलोनी के डेंजर के आवास में रह रहे शशि भुइयां को बुधवार को उसी मोहल्ले में सेवानिवृत्त हुए गिरधारी मंडल के आवास में शिफ्ट करा दिया गया. उक्त व्यक्ति से खाली कराये गये आवास को ध्वस्त किया जायेगा. प्रबंधन ने यह कदम हाल ही में विजय भुइयां के आवास के आंगन में हुए गैस रिसाव व सड़क धंस जाने के बाद उठाया है. धौड़ा सुपरवाइजर निजाम शेख ने शशि को घर की चाबी सौंपी. कोलियरी प्रबंधन द्वारा 77 कोलकर्मियों को कार्मिक नगर धनबाद में आवास आवंटित कर दिया गया है, लेकिन वे अभी तक यहीं पर जमे हुए हैं. आवास को खाली कर नये आवास में नहीं गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है