Dhanbad News : तालडांगा आवासीय कॉलोनी में दुर्गा पूजा की नयी कमेटी बनी

Dhanbad News : तालडांगा आवासीय कॉलोनी में दुर्गा पूजा की नयी कमेटी बनी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 29, 2025 5:54 PM

Dhanbad News : तालडांगा आवासीय कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में कॉलोनीवासियों की बैठक की गयी, जिसमें दुर्गापूजा मनाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में पुरानी कमेटी द्वारा पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ पूजा मनाने को लेकर नई कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में अध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता, उपाध्यक्ष जेके सिंह, सकलदेव सिंह, सचिव देवाशीष पंडित उर्फ नंटू पंडित, सहसचिव जयप्रकाश सिंह, अजीत मिश्रा उर्फ मोनू, कोषाध्यक्ष सुप्रियो सिंघो, सहकोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, मंदिर इंचार्ज धर्मदेव सिंह, आलोक बनर्जी, वॉलंटियर इंचार्ज अमित सिंह, सह वॉलंटियर मनीष सिंह, ऋशु एवं सन्नी शामिल है. मौके पर काफी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है