Dhanbad News: चैतुडीह आउटसोर्सिंग पैच के पास लगी भीषण आग

Dhanbad News: टाटा स्टील के दमकल व लोगों ने एक घंटे की मशक्कत से बुझायी

By OM PRAKASH RAWANI | January 15, 2026 1:44 AM

Dhanbad News: टाटा स्टील के दमकल व लोगों ने एक घंटे की मशक्कत से बुझायी Dhanbad News: कतरास थाना क्षेत्र के मालकेरा चार नंबर चैतुडीह स्थित आउटसोर्सिंग पैच के निकट झाड़ियों ने बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग आधा किलोमीटर इलाके में फैल गयी. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग को दी. इसके बाद टाटा स्टील का दमकल व सुरक्षाकर्मी पहुंचे. मालकेरा दक्षिण पंचायत के मुखिया विनोद रजक ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. दमकल व लोगों के प्रयास से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह किसी असामाजिक तत्व की हरकत हो सकती है. इधर, टाटा स्टील प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है