Dhanbad News: बाइक के धक्के से सेविका की मौत, मातम
Dhanbad News: राजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर एक पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका पूनम देवी (40) की बाइक की धक्के से मौत हो गयी.
शव को देख बिलखते मृतका के परिजन.Dhanbad News: राजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर एक पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका पूनम देवी (40) की बाइक की धक्के से मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव बोराबांध स्थित घर पहुंचने पर कोहराम मच गया. घटना होली की पूर्व संध्या में कोलकाता-दिल्ली लेन में बोराबांध के पास हाइवे पर हुई. मृतका के परिजनों ने धक्का मारने वाले बाइक सवार की पहचान तोपचांची थाना क्षेत्र के नरकोपी निवासी आजसू नेता सदानंद महतो के रूप में की है. ग्रामीणों ने बाइक समेत युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि होलिका दहन के दिन पूनम देवी ने घर में पकवान बनायी थी. वह अपनी सास के पास सड़क पार पुराना घर पकवान पहुंचाने जा रह रही थी. इसी दौरान वह बाइक की चपेट में आ गयी. मृतका के पति विजय गुप्ता ने थाना में लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने एनएचएआइ अधिकारियों से फूटओवर ब्रिज बनाने की मांग की है. घटना के बाद मृतका की दो बेटियों खुशबु, सुरभि व एक बेटा आकाश का रो-रो कर बुरा हाल है.
दो बाइकों की टक्कर में दो घायल
राजगंज थाना क्षेत्र के धारकिरो समीप एनएच 32 पर शनिवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में कांको बरवाडीह निवासी लखन गोस्वामी के पुत्र फनी गोस्वामी व पदुमचंद निवासी करण सोरेन घायल हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
