Dhanbad News : घोराठी से बाबा नगरी के लिए कांवरियों का जत्था रवाना

Dhanbad News : घोराठी से बाबा नगरी के लिए कांवरियों का जत्था रवाना

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 22, 2025 5:27 PM

Dhanbad News : कोलफील्ड कांवरिया संघ, घोराठी बाघमारा की ओर से कांवरियों का जत्था मंगलवार को बाबाधाम के लिए रवाना हुआ. जत्था में कुल 24 कांवरिये शामिल हैं, जिनमें नौ महिलाएं भी हैं. ये श्रद्धालु सुल्तानगंज से पवित्र गंगा जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे. जत्था के प्रस्थान के समय बोल बम के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. जत्था में मुन्नी, पूनम, गीता, सुनीता, पिंकी, कलावती, नेहा, सोनी, आकाश, जनता, संचु, अजय, पिंटू, पवन, शिवपूजन, मनोज, विपिन, उमेश, प्रमोद, नागेंद्र , राम बम, मनोज बम एवं बिनोद बम आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है