Dhanbad News : ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिला

Dhanbad News : ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 16, 2025 7:00 PM

Dhanbad News : करमाटांड़ एवं धोखरा पंचायत क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुकुंदा स्थित विद्युत सब स्टेशन पहु कर सहायक विद्युत अभियंता सुजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा. उसमें दोनों पंचायतों के विभिन्न गांवों में बिजली व्यवस्था अविलंब दुरुस्त करने की मांग की गयी. ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि यदि करमाटांड़ एवं धोखरा पंचायत में अविलंब विद्युत समस्या को दुरुस्त नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन पर उतरेंगे. प्रतिनिधिमंडल में गौतम रवानी, प्रवीण महतो, विवेक महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है