Dhanbad News : गोशाला में बड़ा गौ गृह का होगा निर्माण

Dhanbad News : गोशाला में बड़ा गौ गृह का होगा निर्माण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 3, 2025 8:28 PM

Dhanbad News : श्री गंगा गोशाला कतरास-करकेंद के प्रांगण में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गो गृह का निर्माण होगा. उसमें करीब एक सौ गोवंश को रखा जा सकेगा. सोमवार को धर्मपरायण महिला चंदा देवी अपने परिवार के साथ गोशाला पहुंची और भूमि पूजन किया. पुत्र दिनेश अग्रवाल ने बताया करीब चार हजार 80 वर्ग फीट का अत्याधुनिक सुविधाओं वाला गोगृह का निर्माण कराया जायेगा. वर्णपुर बालाजी धाम के आचार्य दिलीप शास्त्री ने विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजा अर्चना व आरती करायी, जिसके बाद सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर श्री गंगा गोशाला कमेटी के महासचिव महेश अग्रवाल, कृष्ण कन्हैया राय, आकाश खंडेलवाल, अरुण चौधरी, राजन खंडेलवाल, अनिल मंडल, अशोक शर्मा, आनंद खंडेलवाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है