Dhanbad News: शिविरों में मिले 9827 आवेदन, 893 का हुआ निष्पादन

सेवा का अधिकार सप्ताह के चौथे दिन शिविरों में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

By ASHOK KUMAR | November 25, 2025 2:15 AM

जिले में चल रहे सेवा का अधिकार सप्ताह के चौथे दिन सोमवार को सभी प्रखंडों व नगर निकायों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को एक ही मंच पर सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ दिलाया गया. शिविरों में जानकारी देने से लेकर दस्तावेज उपलब्ध कराने तक कई कार्य मौके पर ही पूरे किये गये. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि सोमवार को आयोजित शिविरों में कुल 9827 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें जाति प्रमाण पत्र के 237, आय प्रमाण पत्र 172, जन्म प्रमाण पत्र 151, मृत्यु प्रमाण पत्र 37, दाखिल-खारिज 81, जमीन मापी 11, भूमि धारण प्रमाण पत्र 24, नया राशन कार्ड 1025, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 154, वृद्धा पेंशन 609, विधवा पेंशन 62, दिव्यांग पेंशन 38, धोती-साड़ी, लूंगी योजना के 341, सेवा गारंटी अधिनियम के 203 तथा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के 6682 आवेदन शामिल हैं.

893 आवेदन का हुआ तत्काल निष्पादन

शिविर में 893 आवेदनों का तत्काल निष्पादन किया गया. इनमें 70 जाति प्रमाण पत्र, 47 आय प्रमाण पत्र, 38 जन्म प्रमाण पत्र, 10 मृत्यु प्रमाण पत्र, सात दाखिल-खारिज, 32 नये राशन कार्ड, 53 स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, 54 वृद्धा पेंशन, छह विधवा पेंशन, तीन दिव्यांग पेंशन, 108 धोती–साड़ी–लूंगी, 161 सेवा गारंटी अधिनियम तथा अन्य 304 योजनाओं के आवेदन निपटाये गये.

प्रमाण पत्र व साइकिल बांटे गये

शिविरों में लाभुकों के बीच साइकिल व प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. इसमें 41 को लेमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 1028 स्वयं सहायता समूह/क्लस्टर सदस्य को पहचान-पत्र, 50 को साइकिल और 1832 लाभुकों को स्वेटर प्रदान किये गये. सभी प्रखंडों के बीडीओ–सीओ एवं विभागीय टीम शिविरों में उपस्थित रहे और लोगों की समस्याओं का समाधान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है