…और इधर, धोबाटांड़ में पाइप फटने से सैकड़ों गैलन पानी बरबाद

धनबाद. धाेबाटांड़ स्थित अशोक नगर के पास पाइप फटने से सैकड़ों गैलन पानी बह गया. सड़क चौड़करण के कारण जेसीबी से पाइप पर चोट लगने के कारण पाइप फट गयी. इधर आरसीडी की ओर से बताया गया कि पाइप लाइन शिफ्ट करने को कहा गया है लेकिन उसे नहीं किया जा रहा है जिसके कारण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 8:38 AM
धनबाद. धाेबाटांड़ स्थित अशोक नगर के पास पाइप फटने से सैकड़ों गैलन पानी बह गया. सड़क चौड़करण के कारण जेसीबी से पाइप पर चोट लगने के कारण पाइप फट गयी. इधर आरसीडी की ओर से बताया गया कि पाइप लाइन शिफ्ट करने को कहा गया है लेकिन उसे नहीं किया जा रहा है जिसके कारण दिक्कत हो रही है. वहीं ऊर्जा विभाग ने पोल शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version