नगर मिशन प्रबंधक से हाथापाई में एनजीओ प्रतिनिधि गिरफ्तार

नगर निगम. स्वयं सहायता समूह के कागजात जमा करने को लेकर हंगामा धनबाद : शारदा स्वयंसेवी संगठन के राजीव कुमार ने शनिवार को नगर निगम में जमकर हंगामा किया. नगर मिशन प्रबंधक (एनएलयूएम) पंकज कुमार रुज से हाथापाई की. निगम के कर्मियों ने बीच-बचाव किया. सूचना देने पर धनबाद थाना पुलिस आयी अौर राजीव को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 22, 2017 4:53 AM

नगर निगम. स्वयं सहायता समूह के कागजात जमा करने को लेकर हंगामा

धनबाद : शारदा स्वयंसेवी संगठन के राजीव कुमार ने शनिवार को नगर निगम में जमकर हंगामा किया. नगर मिशन प्रबंधक (एनएलयूएम) पंकज कुमार रुज से हाथापाई की. निगम के कर्मियों ने बीच-बचाव किया. सूचना देने पर धनबाद थाना पुलिस आयी अौर राजीव को पकड़कर ले गयी. रूज ने इस मामले में धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आरोपित के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
रूज ने बताया कि स्वयं सेवी संगठनों द्वारा स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाता है और सरकार की ओर से उन्हें कोष मुहैया कराया जाता है. प्राय: एनजीओ की ओर से आधे-अधूरे कागजात जमा करने की कोशिश की जाती है. पिछली बार उन्होंने हिदायत दे दी थी कि अधूरे कागजात अब जमा नहीं लिए जायेंगे. शारदा एनजीओ के कर्मी राजीव कुमार आये और फाइल देख रही शिप्रा कुमारी के पास कागजात पटक दिया और कहा कि इसे जमा कर लीजिए. शिप्रा ने कहा कि फाइल अधूरी है, वह जमा नहीं ले सकती. इसी बीच वह प्रबंधक रूज की ओर मुखातिब हुए और उनसे उलझ गये. हंगामा होते देख शिप्रा दूसरे चेंबर में चली गयी. इस बीच गार्ड भी आ गया था उसके सामने ही राजीव ने प्रबंधक रूज पर हाथ भी छोड़ दिया. सिटी प्रबंधक संतोष कुमार ने धनबाद थाना को सूचना दी
. पुलिस आयी और उसे पकड़कर ले गयी. इस बीच नगर आयुक्त मनोज कुमार के निर्देश पर रूज ने लिखित शिकायत भी की. रूज ने अपनी शिकायत में लिखा है कि राजीव रिपोर्ट जमा करने आये थे. उनके कागजात आधे-अधूरे थे. इसलिए उन्होंने लेने से इनकार किया तो गाली-गलौज करने लगे तथा हाथापाई भी की. उन्होंने मेरे टेबल पर पड़े कागजात फाड़ दिये और मेरे साथ मारपीट भी की. कार्यालय का काम भी बाधित किया. उस दौरान सिंदरी से आये सतीश चंद्र मिश्रा एवं उनके एक साथी भी उपस्थित थे. हल्ला सुनकर कार्यालय के अन्य कर्मी आये और उन्हें छुड़ाया.

Next Article

Exit mobile version