Dhanbad News: कुमारधुबी में रोजगार मेला, 76 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

Dhanbad News: श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने लगाया मेल

By OM PRAKASH RAWANI | June 14, 2025 2:01 AM

Dhanbad News: झारखंड सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने शुक्रवार को कुमारधुबी नियोजनालय में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया. इसमें 450 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. इसमें 76 आवेदकों का चयन किया गया. उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया. मेले में 17 नियोजक कंपनियों ने स्टॉल लगाये. इससे पूर्व मेला का उद्घाटन नियोजन पदाधिकारी बिनोद कुमार, नियोजन पदाधिकारी धनबाद आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. नियोजन पदाधिकारी बिनोद कुमार ने नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में आवेदकों एवं नियोजकों को विस्तार से बताया. मौके पर नियोजन पदाधिकारी बिनोद कुमार, आनंद कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, अमित कुमार, राजशेखर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है