Dhanbad News: 1050 पदों के लिए भर्ती कैंप में 70 हुए शामिल 19 चयनित

Dhanbad News: बरटांड़ स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में सोमवार को भर्ती कैंप का आयोजन हुआ. इसमें चार कंपनियों ने हिस्सा लिया.

By MAYANK TIWARI | October 14, 2025 1:37 AM

1050 पदों के में में महाराष्ट्र की धूत ट्रांसमिशन व एंडुरंस टेक की ओर से 600 पद, (500 पुरुष व 100 महिला), रांची की प्रेझा कंपनी की ओर से सीएनसी ऑपरेटर के लिए पुरुष के 100, टाइलस मैशन, पाइप फिटर, प्लमर आदि के 100, एसएमओ व स्मार्ट फोन असेंबली ऑपरेटर के महिला के लिए 100 पद, चालक पद के लिए 50 पुरुष के पद आरक्षित थे. कैंप में चयनित उम्मीदवारों को 12550 से 40,000 रुपये तक का वेतन दिया जायेगा. आयोजित कैंप में 70 आवेदकों ने इसमें भाग लिया. इनमें से 19 का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया गया. नियोजन पदाधिकारी पदमा कुमारी ने स्वागत भाषण देते हुए नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं और कैंप की प्रक्रिया के बारे में उपस्थित बेरोजगार आवेदकों एवं नियोक्ताओं को जानकारी दी. कैंप में चार नियोक्ताओं ने स्टॉल लगाकर विभिन्न रिक्तियों और सेवा शर्तों की जानकारी दी. अंत में जिला नियोजन पदाधिकारी पदमा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भर्ती-कैंप का समापन किया. मौके पर जय प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार, प्रशांत गोयल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है