Dhanbad News : ऑटो में महिला की पर्स से उड़ाया 5500 रुपये

Dhanbad News : ऑटो में महिला की पर्स से उड़ाया 5500 रुपये

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 22, 2025 2:10 AM

Dhanbad News : धनबाद से अपने मायके झरिया कोयरीबंध आ रही दीपा कुमारी साव के पर्स से सोमवार को सवारी टेंपो में उसके बगल में बैठी एक महिला ने मोबाइल तथा 5500 नगद उड़ा ली. दीपा जब झरिया में टेंपो से उतरी तो उसके पर्स से पैसे व मोबाइल दोनों गायब था. जिसकी शिकायत झरिया थाना में जाकर दी. दीपा साव ने कि धनबाद बस स्टैंड के समीप अपने ससुराल में रहती है. वह सोमवार को अपने छोटे पुत्र के साथ टेंपो पर सवार होकर मायके झरिया कोयरीबांध के लिए चली थी. धनबाद पानी टंकी के समीप एक महिला पीले रंग का सूट पहन कर उसके बगल की सीट पर बैठी. जो बस्ताकोला के समीप अचानक टेंपो को रुकवा कर उतर गयी. उसने बताया कि उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है