Dhanbad News: धनबाद की 3.53 लाख महिलाओं को मिली सम्मान राशि

Dhanbad News: रक्षाबंधन पर बहनों को झारखंड सरकार का तोहफा

By MANOJ KUMAR | August 9, 2025 2:44 AM

Dhanbad News: रक्षाबंधन से पूर्व झारखंड सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिले की 3,53,199 लाभुक महिलाओं को जुलाई माह की सम्मान राशि 2500 रुपये उनके बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गयी है. इस संबंध में उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि जुलाई माह में कुल 88,29,97,500 की राशि जिले की महिलाओं के खातों में भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिन लाभुकों के आवेदन स्वीकृत हो चुके है, लेकिन बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है. उन्हें फिलहाल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. डीसी ने बताया कि जिला स्तर पर लाभुकों का भौतिक सत्यापन कार्य तेजी से चल रहा है. जिनका सत्यापन नहीं हुआ है, वे आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है