लोदना दुष्कर्म मामले में महिलाओं का गुस्सा फूटा

धनबाद: लोदना की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची से मिलने बुधवार को जनवादी महिला समिति की दो दर्जन सदस्य सरायढेला पीएमसीएच पहुंची. पीड़िता से मिल कर चिकित्सकों से बात की. चिकित्सकों व नर्सो ने कहा कि भीड़ न लगायें. बच्ची के साथ एक ही महिला रह सकती है. इलाज सही चल रहा है. बच्ची को कोई दिक्कत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2013 1:30 PM

धनबाद: लोदना की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची से मिलने बुधवार को जनवादी महिला समिति की दो दर्जन सदस्य सरायढेला पीएमसीएच पहुंची. पीड़िता से मिल कर चिकित्सकों से बात की. चिकित्सकों व नर्सो ने कहा कि भीड़ न लगायें.

बच्ची के साथ एक ही महिला रह सकती है. इलाज सही चल रहा है. बच्ची को कोई दिक्कत नहीं है. बाद में महिलाओं ने अस्पताल गेट पर नारेबाजी की और दोषी की आंखें फोड़ने और फांसी की सजा देने की मांग की. नारेबाजी में बच्ची की मां-नानी समेत माया लायक, मंजू पासवान, मंजू जैदिया, कमला निषाद, शकीला बानो आदि थी.

इधर सिंदरी के वार्ड नंबर 53 की पार्षद अजंता झा ने कहा कि बच्ची सदमे में है. किसी से बात नहीं कर पा रही है. पूछने पर कुछ नहीं बोल रही है. काफी डरी हुई है. अस्पताल के बाद समिति की सदस्य लोदना थाना पहुंची और एफआइआर देखी. मेडिकल रिपोर्ट मांगी गयी. जबकि थानेदार ने कहा कि रिपोर्ट अभी अस्पताल से नहीं आयी है.

Next Article

Exit mobile version