Dhanbad News : मैथन के निर्माणाधीन आइएसएम कैंपस पर बने 26 मकान तोड़े गये

Dhanbad News : मैथन के निर्माणाधीन आइएसएम कैंपस पर बने 26 मकान तोड़े गये

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 12, 2025 5:43 PM

Dhanbad News : मैथन बनमेढ़ा में निर्माणाधीन आइएसएम कैम्पस के अंदर अवैध रूप से रह रहे लोगों के मकानों को मंगलवार को जेसीबी से तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान मजिस्ट्रेट नारायण राम, एगयारकुंड अंचलाधिकारी कृष्णा मरांडी एवं केलियासोल अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा सहित स्थानीय पुलिस के अलावा भारी संख्या में जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे. बताया जाता है कि जिला प्रशासन व अंचल कार्यालय द्वारा कई बार अकिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जा चुका है. बावजूद लोग वहां से नहीं हटे. इसके बाद प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया. इसके बाद मंगलवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अभियान चलाया गया. उसमें आइएसएम की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे 26 कच्चा एवं पक्का मकानों को जेसीबी से तोड़ा गया. इस संबंध में एगयारकुंड अंचलाधिकारी कृष्णा मरांडी ने कहा कि आइएसएम की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को दो-तीन साल से नोटिस दिया जा रहा था. लोगों को समय भी दिया गया. लेकिन जमीन खाली नहीं की. इसके कारण जिला प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान की शुरुआत की गयी, जो आगे भी जारी रहेगा. कुछ लोगों ने इसका विरोध करना चाहा, लेकिन भारी पुलिस बल को देख कोई आगे नहीं बढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है