पुत्र ने इजराइल के लिए मांगा वोट

09 बोक 87 -बोकारो. बोकारो से झाविमो प्रत्याशी इजराइल अंसारी के पुत्र इसराफिल अंसारी उर्फ बबुनी ने मंगलवार को चास-बोकारो में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से कंघी छाप पर वोट देने की अपील की. बबुनी ने कहा : इजराइल अंसारी का कार्यकाल बोकारो की जनता देख चुकी है. उनके बारे में बहुत कुछ बोलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:02 PM

09 बोक 87 -बोकारो. बोकारो से झाविमो प्रत्याशी इजराइल अंसारी के पुत्र इसराफिल अंसारी उर्फ बबुनी ने मंगलवार को चास-बोकारो में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से कंघी छाप पर वोट देने की अपील की. बबुनी ने कहा : इजराइल अंसारी का कार्यकाल बोकारो की जनता देख चुकी है. उनके बारे में बहुत कुछ बोलने व बताने की जरूरत नहीं है. इधर इजराइल अंसारी ने मंगलवार को जन संपर्क अभियान की शुरुआत गुजरात कॉलोनी चास से की. पुरानी बाजार, मुसलिम मुहल्ला, सुलतान नगर सहित दर्जनों स्थलों पर जनसंपर्क अभियान चलाया.