Dhanbad News: दीक्षांत समारोह में 220 विद्यार्थियों को मिलेगा डिग्री और गोल्ड मेडल
बीबीएमकेयू में 26 दिसंबर को टाउन हॉल में आयोजित होगा समारोह, केवल गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी शोधार्थियों को मिलेगा मंच पर सम्मान.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का दूसरा दीक्षांत समारोह 26 दिसंबर को टाउन हॉल में आयोजित किया जायेगा. विश्वविद्यालय में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. परीक्षा विभाग छात्रों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटा है. समारोह में 2021 से 2023 तक के विभिन्न पीजी विभागों के बेस्ट ग्रेजुएट, सभी गोल्ड मेडलिस्ट, एलएलबी, एमएड, बीएड, एमबीबीएस के टॉपर और विवि से पीएचडी पूरी कर चुके 30 शोधार्थियों समेत कुल लगभग 220 विद्यार्थियों को मंच पर डिग्री और मेडल प्रदान किये जायेंगे.
प्रमाणपत्र ले चुके मेडलधारी भी होंगे शामिल
परीक्षा नियंत्रक डॉ धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि जिन गोल्ड मेडलिस्ट ने अपना प्रमाणपत्र पहले ही ले लिया है, उन्हें भी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें अपने विभाग से संपर्क करना होगा.
1135 रजिस्ट्रेशन, लेकिन सीमित सीटें
दीक्षांत समारोह के लिए कुल 1135 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन टाउन हॉल की सीमित क्षमता को देखते हुए विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि केवल गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी शोधार्थियों को मंच पर सम्मान मिलेगा. बाकी रजिस्टर्ड विद्यार्थियों का शुल्क वापस किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
