Dhanbad News: धनबाद विस क्षेत्र में अब तक मात्र 21.28 प्रतिशत मैपिंग, सिंदरी पहले स्थान पर

धनबाद जिले में चल रहे प्री-एसआइआर सह मैपिंग के तहत मतदाता सूची की मैपिंग का काम अपेक्षित गति से आगे नहीं बढ़ रहा है.

By ASHOK KUMAR | November 27, 2025 2:20 AM

जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार 2025 की मतदाता सूची में जिले के कुल मतदाता 21,20,214 हैं. लेकिन छह विधानसभा क्षेत्रों में अब तक सिर्फ 46.96 प्रतिशत मतदाताओं की ही मैपिंग हो सकी है. यह प्रक्रिया 2003 से 2025 की मतदाता सूची का आपसी मिलान कर अद्यतन मतदाता सूची बनाने के लिए की जा रही है. आने वाले एसआइआर चरण में इसी आधार पर सुधार, मिलान व शुद्धिकरण होगा. इस काम में सबसे चिंताजनक स्थिति धनबाद विधानसभा की है. यहां सर्वाधिक मतदाता होने के बावजूद मैपिंग बेहद धीमी है. वहीं दूसरी ओर सिंदरी विधानसभा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. निर्वाचन विभाग ने सभी बीएलओ को काम में तेजी लाने को कहा है.

कहां-कितने प्रतिशत हुई मैपिंग

जिले के छह विधानसभा में सिंदरी विस में 3,72,462 कुल मतदाताओं में से 58.71 प्रतिशत की मैपिंग पूरी हुई है. इसके बाद टुंडी विधानसभा में 325045 मतदाता में से 57.90 प्रतिशत, बाघमारा विस में 300914 मतदाता में से 55.56 अ, निरसा विस के 336171 मतदाता में से 56.28 प्रतिशत व झरिया विस के 307313 मतदाता में से 42.50 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग हुई है. सबसे खराब स्थिति धनबाद विधानसभा की है, जहां कुल 4,78,309 मतदाताओं में से मात्र 21.28 प्रतिशत की ही मैपिंग हो पायी है.

कुल प्रगति सिर्फ 46.96% हुई मैपिंग

जिले की औसत मैपिंग अब तक 46.96 प्रतिशत हुई है, जो अगले चरण के लिए अपर्याप्त मानी जा रही है. हालांकि विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि मैपिंग में तेजी आ सके. विभाग का मानना है कि यदि समय पर मिलान नहीं हुआ तो नाम हटाने, जोड़ने और सुधार कार्यों में देरी की संभावना बढ़ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है