Dhanbad News : जामाडोबा में सर दोराबजी टाटा की 166वीं जयंती मनी
Dhanbad News : जामाडोबा में सर दोराबजी टाटा की 166वीं जयंती मनी
Dhanbad News :
टाटा स्टील झरिया डिवीजन की ओर से सर दोराबजी टाटा की 166वीं जयंती बुधवार को जामाडोबा स्थित टाटा पार्क में मनायी गयी. झरिया डिवीजन के चीफ सुब्रत दास ने वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और यूनियन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सर दोराबजी टाटा पार्क में श्रद्धासुमन अर्पित किया. श्री दास ने सर दोराबजी टाटा के जीवन की उपलब्धियों को याद किया. उन्होंने कहा कि सर दोराबजी टाटा ने अपने पिता जमशेदजी नसरवानजी टाटा के बाद टाटा समूह की बागडोर संभाली व उसे आगे बढ़ाया. सर दोराबजी टाटा भारतीय ओलंपिक अभियान के अग्रदूत माने जाते हैं. उन्होंने 1924 में पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल की यात्रा का पूरा खर्च वहन किया था. मौके पर पंकज दास (हेड एचआरबीपी), श्वेता मिश्रा (हेड एडमिनिस्ट्रेशन), अंशुल कुमार मिश्रा (जीएम झरिया की ईए), अनमोल श्रीवास्तव (सीनियर एरिया मैनेजर एचआरबीपी, जामाडोबा एवं सेंट्रल फंक्शन्स), उमेश सिंह (सीनियर मैनेजर, एनवायरनमेंट), संजीव कुमार सिंह (सीनियर मैनेजर, टीएसयूआईएसएल), संतोष महतो (क्षेत्रीय सचिव, राकोमय) आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
