Dhanbad News: नवोदय में नामांकन के लिए फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने पर 16 अभिभावकों पर केस दर्ज
Dhanbad News: गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने की कार्रवाई
Dhanbad News: जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागड़िया में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छह में नामांकन के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर गठित जांच टीम ने मामले की जांच कर रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी. जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने के बाद उपायुक्त के आदेश पर 16 छात्रों के अभिभावकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जनवि बेनागड़िया के प्रभारी प्राचार्य ने निरसा थाना में मामला दर्ज कराया है. सभी 16 अभिभावक टुंडी, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, बलियापुर और धनबाद अंचल के निवासी हैं. प्रशासन का कहना है कि नामांकन प्रक्रिया में धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ज्ञात हो कि कुछ माह पहले आयोजित नवोदय प्रवेश परीक्षा में फर्जी छात्र पकड़ाया था. प्रथम चरण में संदेह होने पर जिला प्रशासन ने विशेष जांच टीम का गठन किया था. जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि होते ही उपायुक्त ने तुरंत कार्रवाई का आदेश देते हुए दोषी अभिभावकों पर कानूनी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
