Dhanbad News: आरटीइ के तहत नामांकन के लिए मिले 1502 आवेदन

जिले में आरटीइ (राइट टू एजुकेशन) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार की रात 12 बजे बंद कर दी गयी.

By ASHOK KUMAR | June 1, 2025 1:58 AM

धनबाद.

जिले में आरटीइ (राइट टू एजुकेशन) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार की रात 12 बजे बंद कर दी गयी. इस दौरान रात नौ बजे तक 1502 आवेदन आये हैं. आनेवाले दिनों में आवेदनों की जांच शुरू होगी. जांच पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इस साल करीब 1500 सीटों के लिए आवेदन मांगा गया था. बता दें कि आरटीइ के अंतर्गत जिले के 76 मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए बीपीएल छात्रों का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से चल रही थी. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से लिया गया है. इस बार लगभग 1500 सीटों पर नामांकन होना है, इसमें नर्सरी में 870 सीटें, प्रेप में 290 व कक्षा एक में 340 सीटें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है