प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले, बोले – माइनॉरिटी के खिलाफ नहीं, उनका विकास चाहती है भाजपा

धनबाद : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का हित चाहनेवाली है. माइनॉरिटी को साथ लेकर चल रही है. उनके विकास के लिए कई कार्य भी किये हैं. वह माइनॉरिटी के खिलाफ नहीं, बल्कि उनका विकास चाहती है. झारखंड में 100 प्रतिशत भाजपा की सरकार बनेगी. नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2019 7:04 AM

धनबाद : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का हित चाहनेवाली है. माइनॉरिटी को साथ लेकर चल रही है. उनके विकास के लिए कई कार्य भी किये हैं. वह माइनॉरिटी के खिलाफ नहीं, बल्कि उनका विकास चाहती है. झारखंड में 100 प्रतिशत भाजपा की सरकार बनेगी. नरेंद्र मोदी के खिलाफ पूरा विपक्ष एक हो गया, लेकिन इसका इंपैक्ट नहीं पड़ेगा. ट्रायबल के लिए भी इस सरकार ने बहुत सारे काम किये हैं.

वह शनिवार को धनबाद प्रभात खबर कार्यालय आये थे. इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में पांच पर उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी चुनाव लड़ रही है, जबकि 76 सीटों पर वह भाजपा को समर्थन दे रही है. केंद्रीय मंत्री श्री अठावले ने कहा कि भाजपा सरकार किसी जाति विशेष के खिलाफ नहीं है.
यह सरकार सबका साथ सबका विकास करने वाली है. कांग्रेस हमेशा मुस्लिम और दलितों को फंसाने और गुमराह करती रही है. बाबा साहब का संविधान नहीं बदलेगा. दलित आरक्षण खत्म करने जैसी बात कह नरेंद्र मोदी को बदनाम किया जा रहा है. राहुल गांधी के द्वारा मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया कहना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version