जेल में देर रात छापा, 40 मिनट बाद खुला गेट

धनबाद : धनबाद जेल में शनिवार की देर रात पुलिस-प्रशासन की टीम ने छापा मारा. नेतृत्व सिटी एसपी आर राजकुमार व एसडीओ राज महेश्वरम कर रहे थे. रात साढ़े ग्यारह बजे टीम ने धनबाद जेल में प्रवेश किया. पुलिस अधिकारियों ने टुकड़ों में बंटकर अलग-अलग वार्डो की तलाशी ली. करीब 45 मिनट तक चली छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2019 2:34 AM

धनबाद : धनबाद जेल में शनिवार की देर रात पुलिस-प्रशासन की टीम ने छापा मारा. नेतृत्व सिटी एसपी आर राजकुमार व एसडीओ राज महेश्वरम कर रहे थे. रात साढ़े ग्यारह बजे टीम ने धनबाद जेल में प्रवेश किया. पुलिस अधिकारियों ने टुकड़ों में बंटकर अलग-अलग वार्डो की तलाशी ली. करीब 45 मिनट तक चली छापेमारी में पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

पैदल पहुंची थी टीम : जांच के बाद बाहर आये सिटी एसपी आर राजकुमार ने बताया कि यह रूटीन जांच थी. कोई भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है. छापेमारी की सूचना गुप्त रखी गयी थी. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी गाड़ी से जेल गेट जाने के बजाय पैदल वहां पहुंचे थे. सारी गाड़ियां पुलिस लाइन में खड़ी कर दी गयी थीं.
पुलिस-प्रशासन के जेल गेट पहुंचने के करीब 40 मिनट बाद कारा का गेट खुला. टीम में डीएसपी लॉ एंड आर्डर मुकेश कुमार, डीएसपी सरिता मुर्मू, धनबाद थाना प्रभारी नवीन राय, बैंक मोड़ प्रभारी सुरेंद्र सिंह, सरायढेला थाना प्रभारी कन्हैया राम सहित दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version