आइआइटी का खाता फ्रीज कर वसूले 1.36 करोड़ रुपये

वर्ष 2010 से बकाया था होल्डिंग टैक्स लगातार नोटिस देने के बाद भी नहीं किया जा रहा था भुगतान धनबाद : नगर निगम ने आइआइटी आइएसएम का खाता फ्रीज कर 1.36 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स की वसूली की है. आइआइटी आइएसएम का होल्डिंग टैक्स वर्ष 2010 से बकाया चल रहा था. नगर निगम की ओर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 8, 2019 3:20 AM

वर्ष 2010 से बकाया था होल्डिंग टैक्स

लगातार नोटिस देने के बाद भी नहीं किया जा रहा था भुगतान
धनबाद : नगर निगम ने आइआइटी आइएसएम का खाता फ्रीज कर 1.36 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स की वसूली की है. आइआइटी आइएसएम का होल्डिंग टैक्स वर्ष 2010 से बकाया चल रहा था. नगर निगम की ओर से इसके भुगतान के लिए लगातार नोटिस दिया जा रहा था. टैक्स जमा नहीं करने पर नगर निगम ने झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 के तहत आइआइटी आइएसएम का खाता फ्रीज कर 1.36 करोड़ रुपये वसूल लिये.
स्कूल-कॉलेज व क्लब से भी वसूले टैक्स : नगर निगम ने स्कूल-कॉलेज व क्लब से भी लाखों रुपये टैक्स वसूले हैं. पीके राय कॉलेज से 13 लाख, धनबाद क्लब से 05 लाख, एसएसएलएनटी कॉलेज से 25 लाख, आइएसएल झरिया से 1.25 लाख और धनबाद सिटी स्कूल से 1.83 लाख रुपये वसूले गये हैं.
नगर निगम का 394 करोड़ रुपया बकाया है होल्डिंग टैक्स : नगर निगम का 394 करोड़ रुपया होल्डिंग टैक्स बकाया है. इसमें 58 सरकारी विभाग पर 250 करोड़ व निजी संस्थानों पर लगभग 146 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया है. यह बकाया वर्ष 2010 से लेकर 2019 तक का है.
आइआइटी आइएसएम, एसएसएलएनटी कॉलेज समेत कई संस्थानों का होल्डिंग टैक्स लंबे समय से बकाया चल रहा था. लगातार नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं आ रहा था. झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 के तहत कार्रवाई करते हुए बकाया राशि वसूल की गयी.
चंद्रमोहन कश्यप, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version