झारखंड में अबकी बार 65 नहीं, 70 पार : रघुवर

केंदुआ/बरोरा/कतरास : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड विधान सभा चुनाव में अबकी बार सीटों की संख्या 65 नहीं, 70 पार होगी. यहां जीत के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे. हर जगह केवल कमल खिलेगा. अगले पांच वर्षों में राज्य के हर बीपीएल परिवार के सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार देंगे. जोहार जन आशीर्वाद यात्रा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 1:38 AM

केंदुआ/बरोरा/कतरास : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड विधान सभा चुनाव में अबकी बार सीटों की संख्या 65 नहीं, 70 पार होगी. यहां जीत के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे. हर जगह केवल कमल खिलेगा. अगले पांच वर्षों में राज्य के हर बीपीएल परिवार के सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार देंगे.

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत गुरुवार को धनबाद विधानसभा क्षेत्र के गोधर मैदान तथा बाघमारा के माथबांध मैदान में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : भाजपा ने 65 पार का नारा दिया है. लेकिन पूरे राज्य में जिस तरह जनता जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हो रही है, उसको देखते हुए यहां 70 पार होना तय है. यह राजनीतिक यात्रा नहीं है. पूरे पांच वर्ष तक जनता से सीधा संवाद करते रहे हैं. चाहे बजट बनाना हो या योजना तय करना.

चौपाल लगाते रहे हैं. लगातार काम किये हैं. अब मजदूर के नाते मजदूरी मांगने आये हैं. केवल सरकार के भरोसे विकास नहीं हो सकता. आम जनता की भागीदारी जरूरी है. चुनाव होने वाला है. बहुत से चिरकुट नेता वोट मांगने आयेंगे. कोई जाति, कोई धर्म के नाम पर वोट मांगने आयेगा. ऐसे लोगों को भगा दें. भर-भर झोली कमल में वोट दें.

बहनों को चापानल पर जाने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा : बाघमारा में पाइप लाइन बिछाकर घर-घर जलापूर्ति की जायेगी. बहनों को चापानल तक जाने की जरूरत नहीं होगी. यह डबल इंजन की सरकार है. प्रशासन गांव-गांव जाये और एलपीजी दिलाये. असली झारखंड गांव में बसता है. गांवों की समृद्धि से ही शहर का विकास हो सकता है. गांव के आसपास कोयला उत्पादन हो रहा है. उसकी रॉयल्टी से गांव का विकास करना है. बगैर नारी शक्ति के झारखंड आगे नहीं बढ़ सकता. इसलिए हमारी सरकार ने दो लाख 17 हजार सखी मंडल का गठन किया है.

जगह-जगह रोड शो, स्वागत सभा

मुख्यमंत्री ने आज धनबाद शहर, पुटकी, कपूरिया मोड़, महुदा बाजार सहित कई इलाकों में रोड शो किया. कई स्थानों पर स्वागत सभाओं को संबोधित किया. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने सैकड़ों बाइक के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इससे क्षेत्र में काफी देर तक जाम लगा रहा.

टुंडी, गिरिडीह का कार्यक्रम रद्द, रांची लौटे

जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सीएम को टुंडी होते हुए गिरिडीह जिला के गांडेय विधानसभा क्षेत्र जाना था. लेकिन अंतिम समय में कार्यक्रम रद्द हो गया. सीएम राजगंज से ही रांची लौट गये.

Next Article

Exit mobile version