दीये-वंदनवार की खरीदारी पर्यावरण स्वच्छता की सीख

धनबाद : आनंद मंगल महिला समिति का सिद्धि विनायक में दो दिवसीय दीपोत्सव मैजिकल दीपावली मेला शनिवार को शुरू हो गया. उद्घाटन समिति सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. मेला में महिलाआें-युवतियों ने एक छत के नीचे लगे स्टॉलों पर मनपसंद डिजायनर दीये, वंदनवार, भगवान के पोशाक, मोतियों की माला, जयपुर के ट्रेडिशनल ज्वेलरी, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2019 8:35 AM

धनबाद : आनंद मंगल महिला समिति का सिद्धि विनायक में दो दिवसीय दीपोत्सव मैजिकल दीपावली मेला शनिवार को शुरू हो गया. उद्घाटन समिति सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. मेला में महिलाआें-युवतियों ने एक छत के नीचे लगे स्टॉलों पर मनपसंद डिजायनर दीये, वंदनवार, भगवान के पोशाक, मोतियों की माला, जयपुर के ट्रेडिशनल ज्वेलरी, डिजायनर सूट्स, साड़ियां, फैशनेबल कुर्तीज, होम डेकोरेटिव आइटम, गिफ्ट आइटम की खरीदारी की. इसके बाद चटपटे चाट, पाव भाजी, गोलगप्पे का लुत्फ उठाया. मेला 13 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक चलेगा.

पॉली बैग का बहिष्कार पेपर बैग से प्यार का संदेश : मेला में 70 स्टॉल लगाये गये हैं. सैफरॉन ग्रुप द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील पेपर बैग्स द्वारा दी जा रही है. ग्रुप द्वारा पॉली बैग का बहिष्कार पेपर बैग से प्यार का संदेश दिया जा रहा है. रानी बूटिक ने फैशनेबल कुर्ती, डिजायनर साड़ियां रखी है.
जयपुर के स्टॉल में लगे ड्रेस खूब पसंद किये जा रहे हैं. नयी दिशा महिला समिति द्वारा बिना मैदा का केक बनाया गया है. आसनसोल की महिला उद्यमियों ने खाद्य सामग्री के साथ ही आचार, पापड़ के स्टॉल लगाये हैं. इन्हें नि:शुल्क स्टॉल दिया गया है. इसके अलावा रंगोली, दीये, इंर्पोटेड पर्स, झुमके, इयर रिंग, गिफ्ट आइटम रखे हैं. मेला में धनबाद, झरिया, पटना, कोलकाता, रांची, दिल्ली, जयपुर, मुजफ्फरपुर के स्टॉल लगे हैं.
बच्चों की पढ़ाई, महिलाओं को स्वावलंबन : समिति की अध्यक्ष विजेता अग्रवाल ने बताया कि समिति 29 सालों से संचालित है. समिति द्वारा 13 सालों से दीपोत्सव मेला लगाया जा रहा है. इससे होनेवाली आय समिति द्वारा बारामुड़ी में संचालित निर्धन बच्चे के स्कूल पर खर्च किये जाते हैं. इसके अलावा समिति निर्धन लड़कियों और महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीशियन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवाती है, ताकि प्रशिक्षित होकर वे स्वावलंबी बन सकें.
ये हैं सक्रिय : संगीता अग्रवाल, संगीता ड्रोलिया, मीनू खेतान, रंजना दुदानी, कीर्ति अग्रवाल एवं आनंद मंगल महिला समिति के सदस्य.
आज निकलेगा लकी ड्रा
मेला से ढाई हजार से ऊपर खरीदारी करने पर समिति द्वारा लकी कूपन दिया गया है. कूपन का एक भाग कस्टमर के पास दूसरा लकी बॉक्स में रखा गया है. कल लकी ड्रा कराया जायेगा. जिनका ड्रा में नाम आयेगा, उन्हें समिति द्वारा आकर्षक उपहार दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version