धनबाद स्टेशन में अब छह द्वार

धनबाद : धनबाद स्टेशन में प्रवेश-निकास द्वार की संख्या दो से बढ़ा कर छह कर दी गयी है. इसीआर जीएम एलसी त्रिवेदी के आदेश पर द्वारों की संख्या बढ़ायी गयी है. जीएम पिछले दिनों धनबाद रेल मंडल का निरीक्षण करने आये थे. उन्होंने पाया कि यहां का निकास व प्रवेश द्वार बहुत छोटा है. भीड़भाड़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2019 2:36 AM

धनबाद : धनबाद स्टेशन में प्रवेश-निकास द्वार की संख्या दो से बढ़ा कर छह कर दी गयी है. इसीआर जीएम एलसी त्रिवेदी के आदेश पर द्वारों की संख्या बढ़ायी गयी है. जीएम पिछले दिनों धनबाद रेल मंडल का निरीक्षण करने आये थे. उन्होंने पाया कि यहां का निकास व प्रवेश द्वार बहुत छोटा है. भीड़भाड़ में यात्रियों को परेशानी होती होगी.

उन्होंने द्वारों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया था. रेलवे ने पूछताछ काउंटर से लेकर साधारण टिकट घर तक छह रास्ते बनाये हैं. किसी भी द्वार से यात्री प्रवेश व निकास कर सकते हैं. किसी में कोई दरवाजा नहीं है. विदित हो कि धनबाद स्टेशन में प्रतिदिन लगभग 20 हजार यात्री आते-जाते हैं. इस कारण मुख्य गेट के पास आये दिन ठेलमठेल की स्थिति बनी रहती थी.

Next Article

Exit mobile version