छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली हमला, धनबाद का लाल इसरार खान शहीद

झरिया‍/घनुडीह : छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के पखांजूर में गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे नक्सली हमले में धनबाद के लाल इसरार खान शहीद हो गये. इसरार तिसरा थाना क्षेत्र के साउथ गोलकडीह के रहनेवाले थे. यहां माता-पिता व भाई-बहन रहते हैं. शहीद जवान का परिवार मूलत: गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 4:21 AM

झरिया‍/घनुडीह : छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के पखांजूर में गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे नक्सली हमले में धनबाद के लाल इसरार खान शहीद हो गये. इसरार तिसरा थाना क्षेत्र के साउथ गोलकडीह के रहनेवाले थे. यहां माता-पिता व भाई-बहन रहते हैं. शहीद जवान का परिवार मूलत: गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के खोरोडीह का रहनेवाला है.

वहां दादा-दादी व अन्य लोग रहते हैं. घटना में एएसआइ समेत चार बीएसएफ जवान शहीद हुए हैं. सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवानों पर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. घटना में असिस्टेंट कमांडेंट गोपू कुमार और इंस्पेक्टर गोपाल रंग जख्मी हो गये. उन्हें हेलिकाॅप्टर से रायपुर ले जाया गया. कांकेर के पखांजूर थाना क्षेत्र में परतापुर से कोयलीबेड़ा तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य करा रही कंपनी व कर्मियों की सुरक्षा में बीएसएफ की 114वीं बटालियन तैनात गयी है.
गुरुवार को बीएसएफ का दस्ता पार्टी मोहला के जंगल में पहुुंचा था. इस दौरान ‘यू’ शेप में बैठे नक्सलियों ने हमला बोल दिया. हमले के वक्त एएसआइ बिपुल बोरा के साथ इसरार खान आगे-आगे चल रहे थे. पहले बिपुल बोरा और इसरार खान को गोली लगी. उनके ठीक पीछे सीलम रामकृष्णन और तुमेश्वर थे. उन्हें भी गोली लगी. चारों मौके पर ही शहीद हो गये. इसरार देवरी थाना क्षेत्र के खोरोडीह के रहनेवाले थे.