धनबाद : यूपीए के कई नेता भाजपा के संपर्क में : मंगल पांडेय

धनबाद : भाजपा के झारखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य के कई यूपीए नेता भाजपा के संपर्क में हैं. कांग्रेस-जेेमएम के नेता पहले अपना घर (यूपीए) बचाने की चिंता करें, फिर भाजपा से मुकाबले की बात करें. मंगलवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में श्री पांडेय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 27, 2019 5:50 AM
धनबाद : भाजपा के झारखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य के कई यूपीए नेता भाजपा के संपर्क में हैं. कांग्रेस-जेेमएम के नेता पहले अपना घर (यूपीए) बचाने की चिंता करें, फिर भाजपा से मुकाबले की बात करें.
मंगलवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में श्री पांडेय ने कहा कि राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी का भाजपा में आना इस बात का संकेत है कि यूपीए में स्थिति ठीक नहीं है. भाजपा में शामिल होने के लिए लाइन लगी हुई है.
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, डॉ अजय कुमार जैसे विपक्षी नेताओं की हवा निकली हुई है. आनेवाले समय में यूपीए के कुछ और नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं. दूसरे दलों से क्यों नेता लाये जा रहे हैं, के जवाब में कहा कि पूरा देश मोदी सरकार के काम का कायल हो चुका है. विपक्ष के पास कोई विजन नहीं है.
गिरिराज वरिष्ठ नेता, टिप्पणी नहीं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा बिहार में भाजपा नेतृत्व पर उठाये जा रहे सवाल पर श्री पांडेय ने कहा कि श्री सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. कहा कि बिहार, झारखंड की सभी सीटों का अब तक यूपीए बंटवारा तक नहीं कर पाया है. जबकि एनडीए के उम्मीदवार तक घोषित हो चुके हैं. इस दौरान सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल भी मौजूद थे.
रांची, चतरा, कोडरमा पर फैसला जल्द
पांच बार जीतनेवाले भाजपा प्रत्याशी का टिकट काट कर गिरिडीह सीट आजसू को देने के सवाल पर कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय है. रांची, चतरा, कोडरमा में प्रत्याशी के सवाल पर कहा कि प्रक्रिया चल रही है. एक-दो दिनों में नामों की घोषणा हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version