धनबाद : अभी जारी रहेगी ठंड, बरतें एहतियात

धनबाद : ठंड से ठिठुर रहा कोयलांचल. हर वर्ग के लोग शीतलहर से परेशान हैं. धनबाद का पारा न्यूनतम पारा शनिवार को सात डिग्री रहा. रात के साथ-साथ अब दिन में भी ठंड का एहसास हो रहा है. आज दिन में धूप खिली हुई थी. लेकिन, सर्द हवाएं चल रही थी. लोगों को ठंड से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 30, 2018 10:20 AM
धनबाद : ठंड से ठिठुर रहा कोयलांचल. हर वर्ग के लोग शीतलहर से परेशान हैं. धनबाद का पारा न्यूनतम पारा शनिवार को सात डिग्री रहा. रात के साथ-साथ अब दिन में भी ठंड का एहसास हो रहा है. आज दिन में धूप खिली हुई थी. लेकिन, सर्द हवाएं चल रही थी. लोगों को ठंड से बचने के लिए दिन में भी स्वेटर व अन्य गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना पड़ा. शाम होते-होते ठंड का सितम बढ़ गया. गर्म कपड़े से भी बहुत राहत नहीं मिल रही. खासकर दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है.
ठंड को देखते हुए जगह-जगह गरीब लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी है. घर के अंदर भी लोग हीटर का उपयोग कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन दिनों तक ठंड का असर रहेगा. न्यूनतम पारा छह-सात डिग्री रहने की संभावना है. नये वर्ष के पहले दिन भी मौसम कूल-कूल रहेगा.
अब तक आधा दर्जन लोगों की मौत : कोयलांचल में इस वर्ष ठंड से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दर्जनों लोग आक्रांत हो चुके हैं.
धनबाद में पिछले एक पखवारे के दौरान पूर्वी टुंडी, झरिया, बलियापुर में दो-दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बुखार, पेट संबंधी रोग से सैकड़ों लोग आक्रांत हैं. अस्पतालों में भी मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version