निरसा में पारा शिक्षकों का विधायक अरूप चटर्जी के आवास पर धरना शुरू

निरसा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का विधायक अरूप चटर्जी के राजा कोलियरी स्थित आवास के समक्ष धरना रविवार से शुरू हुआ. इसमें निरसा, केलियासोल, एग्यारकुंड प्रखंड के पारा शिक्षक मौजूद हैं. शुरुआत मृत पारा शिक्षकों को श्रद्धांजलि देकर हुई. वक्ताओं ने कहा कि सोमवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र में उनके पक्ष में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2018 5:59 AM
निरसा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का विधायक अरूप चटर्जी के राजा कोलियरी स्थित आवास के समक्ष धरना रविवार से शुरू हुआ.
इसमें निरसा, केलियासोल, एग्यारकुंड प्रखंड के पारा शिक्षक मौजूद हैं. शुरुआत मृत पारा शिक्षकों को श्रद्धांजलि देकर हुई. वक्ताओं ने कहा कि सोमवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र में उनके पक्ष में निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन और भी तेज किया जायेगा.
निर्णय नहीं होने पर विधायक आवास के समक्ष 26-27 को भूख हड़ताल की जायेगी. मुखिया रोबिन धीवर, मुखिया सज्जाद अंसारी ने भी संबोधित किया. संचालन सुदाम भंडारी व अताउर रहमान ने किया.
मौके पर प्रकाश तिवारी, पतित पावन राय चौधरी, रोबिन चक्रवर्ती, सुदाम भंडारी, जगजीवन मंडल, पांचू गोपाल दास, सपन चक्रवर्ती, संजय मंडल, विपिन विशाल, संजीत गोराईं, रामदयाल कोइरी, रोबिन चक्रवर्ती, पुष्पेंद्र पांडेय, नीरज सिंह, शशि भूषण सिंह, कृष्णा कुम्भकार, उत्तम दां, उज्ज्वल झाल, जयतोष मिश्रा, रूपा चंद्र, शशिकांत सोरेन, सुजीत ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
चिटाही में पारा शिक्षकों ने मिठाई बांटी
फुलारीटांड़. पारा शिक्षक रविवार को विधायक ढुलू महतो के चिटाही स्थित आवास पहुंचे. कोलेबिरा उप चुनाव में हार पर शिक्षकों ने खुशी का इजहार करते हुए आपस में एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. जिला के वरीय उपाध्यक्ष चंदन मोदक ने कहा कि अगर सरकार का रवैया अड़ियल रहा तो पूरे झारखंड में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा.
मौके पर कोर कमेटी के विजय नंदन पांडेय, जिला उपाध्यक्ष तुलसी महतो, प्रदेश संयुक्त सचिव प्रसन्न कुमार सिंह, जिला सचिव शेख सिद्दीक, मोहम्मद मोईद्दीन, अंसारी कल्लू अंसारी, रियाजुल हसन, शाहजहां अंसारी, प्रदीप मोदक, प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, मानिक महतो, मोती लाल महतो, पशुपति नाथ वर्मा, लखन प्रसाद साव, गणेश महतो, नारायण महतो, मनोज महतो, परमेश्वर महतो, इरफान अहमद एवं अन्य सैकड़ों पारा शिक्षक गण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version