बारिश ने दी गर्मी से राहत, आज शाम तक धनबाद में मानसून दे सकती है दस्तक

धनबाद : उमस भरी गर्मी के बाद रविवार को अपराह्न तीन बजे शुरू बारिश ने लोगों को भारी राहत दी. स्थानीय स्तर पर बने निम्न दबाव के कारण हुई बारिश देर शाम तक होती रही. दिन के तीन से रात के आठ बजे तक जिले में आठ मिमी की औसत बारिश दर्ज की गयी. आम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2018 8:07 AM
धनबाद : उमस भरी गर्मी के बाद रविवार को अपराह्न तीन बजे शुरू बारिश ने लोगों को भारी राहत दी. स्थानीय स्तर पर बने निम्न दबाव के कारण हुई बारिश देर शाम तक होती रही. दिन के तीन से रात के आठ बजे तक जिले में आठ मिमी की औसत बारिश दर्ज की गयी. आम तौर पर रविवार को गुलजार रहे रहने वाले मॉल, बारिश की वजह से खाली खाली थे.
सड़कों को पर सन्नाटा था. लोग घरों में बदले मौसम का आनंद लेते रहे. मौसम विज्ञानी डॉ एसपी यादव के अनुसार मानसून की फुहार की राह देख रहे धनबाद वासियों का इंतजार सोमवार को खत्म हो जाने की संभावना है. मानसूनी हवाएं धनबाद में देर शाम तक दस्तक दे सकती है. अभी मानसून बंगाल में मिदनापुर के आस-पास सक्रिय है.

Next Article

Exit mobile version